
बेल्थरारोड, बलिया. जिला अधिकारी अदिति सिंह ने एंबुलेंस के किराए में बदलाव करते हुए इसे कम किया है जिससे जिले के लोगों को काफी राहत मिलेगी। बेल्थरारोड तहसील निवासी कांग्रेस नेता व समाजिक कार्यकर्ता व प्रबंधक विवेकानन्द पी0 जी0 कालेज सेमरी बलिया टी एन मिश्रा ने एम्बुलेंस के किराए में कमी करने के लिए बलिया जिलाधिकारी अदिति सिंह से प्रार्थना पत्र देकर निवेदन किया था।
टीएन मिश्रा ने कहा था कि कोरोना महामारी में असहाय गरीब व्यक्ति एम्बुलेंस का जितना किराया आप के द्वारा निर्धारित किया गया है उतना देने में असमर्थ है। प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुए जिलाधिकारी ने पहले से निर्धारित किराए मे कमी कर नया किराया लागू कर दिया है
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस महामारी मे आमजन के भलाई के लिए हुए कार्य के लिए टीएन मिश्रा ने जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया है। टीएन मिश्रा ने धन्यवाद पत्र में कहा है कि आपने उक्त आदेश को वापस कर जो नया किराया निर्धारित किया है इसके लिए समस्त बलिया वासियों की तरफ से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
आपके इस संशोधित आदेश/कम किए गए एम्बुलेंस किराए से आम जनमानस को,रोगियों को अच्छा लाभ होगा जिससे वो आसानी से अपनें उपचार हेतु कहीं आ-जा सकेंगे । अब आक्सीजन रहित एम्बुलेंस 10 किलोमीटर तक मात्र 1000 रूपये एवं आगे प्रति किलोमीटर 25 रूपये एवं आक्सीजन युक्त एम्बुलेंस 10 किलोमीटर तक 1500 एवं आगे प्रति किलोमीटर 35 रूपये तथा वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस 10 किलोमीटर तक 2500 रूपये और आगे 50 रूपये प्रति किलोमीटर किराया ही देय होगा ।
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)