रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद चट्टी पर अराजक तत्वों द्वारा भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने पर बुधवार की सुबह गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया. सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीण शांत नहीं हुए.
इसे भी पढ़ें – बसपा का 20 को मऊ में पिछड़ा सम्मेलन
विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा नई मूर्ति लगवाने के साथ साथ बाउंड्रीवाल वाल बनाने के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. विधान सभा चुनाव मद्देनजर असमाजिक तत्वों द्वारा अम्बेडकर की प्रतिमा से छेड़ छाड़ कर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. गांव के संभ्रान्त व्यक्तियों एवं विधायक उमाशंकर सिंह के सहयोग से गांव की सामाजिक समरसता कायम रही तथा असमाजिक तत्वों के नापाक मंसूबे कामयाब न हो सके.
इसे भी पढ़ें – पुलिस नहीं, सपाई चला रहे हैं थाने – उमाशंकर सिंह
विधायक उमाशकर सिंह ने ऐसे असामाजिक तत्वों से सावधान रहने को आगाह किया. कहा की विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अराजक तत्वों द्वारा इस तरह का ओछी हरकत कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया गया है, जो ऐसी फिराकपरस्त ताकतों के मंसूबो को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने तत्काल अम्बेडकर की नयी प्रतिमा लगवाने के साथ साथ बाउंड्रीवाल लगाने का भरोसा दिया. इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, नुरुल बसर अंसारी, बीरबल राम, नन्हे सिंह, रामशब्द सिंह, पिंकी सिंह, अनवर उर्फ़ सोनू, नथुनी सिंह, जब्बार अंसारी, मुन्ना सिंह आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें – विनोद राय की तीनों बेटियों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे उमाशंकर