मकर संक्रांति के बाद संगम के आसपास अद्भुत नजारा

इलाहाबाद से रिपोर्ट व फोटो आलोक श्रीवास्तव 

मकर संक्रांति स्नान के बाद सोमवार को कुछ इस तरह दिखा संगम के आसपास का नजारा. मेला देखने वालों की भीड़ तो है, लेकिन स्नान करने वालों की संख्या कम हो गई है. लेकिन यह दृश्य ऐसा है, जिसे देखते आंखें कभी थकतीं नहीं हैं.  साइबेरियन पक्षियों का उमड़ना-घुमड़ना, कलरव करना, नाव पर बैठे लोगों का पक्षियों को दाना डालना और पक्षियों का दाने पर पानी में ही झपट्टा लगाना अद्भुत लगता है. अगला नहान मौनी अमावस्या 27 जनवरी को है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’