अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, बलिया में होगा रोवर्स/ रेंजर्स का जनपदीय समागम

मझौवां (बलिया)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के निर्देशानुसार इस वर्ष जनपद बलिया के रोवर्स/ रेंजर्स दलों का जनपदीय समागम अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा में होने जा रहा है. उक्त आशय की सूचना महाविद्यालय के प्राचार्य डा० गणेश कुमार पाठक ने दी है. डा. पाठक ने बताया कि समागम कराने की तिथि 20 एवं 21 फरवरी,2018 निश्चित की गयी है. समागम स्थल एवं तिथि की सूचना जनपद के महाविद्यालयों को भी दे दी गयी है.
डा पाठक ने बताया कि समागम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि अमरनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा के पूर्व प्रबन्धक ईंजी एसके मिश्र जी होंगे, जब कि समापन सत्र के मुख्य अतिथि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० योगेन्द्र सिंह जी होंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’