


रसड़ा (बलिया)| रसड़ा-बलिया मार्ग पर अमहर चट्टी के समीप मंगलवार की सुबह सड़क के किनारे रखे ईंट से कार अनियन्त्रित होकर टकरा गई, जिसमें सवार एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया.
घायल युवक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज कराया गया. संवरा निवासी अनिकेत सिंह (35) रसड़ा से अपने घर की शादी समारोह से भाग लेकर घर जा रहा था. उसकी कार अनियन्त्रित होकर टकरा गयी. उसके घर की शादी रसड़ा किसी होटल से सोमवार की रात्रि में थी.
