

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा – कासिमाबाद मार्ग स्थित सरदासपुर गांव के गोदाम के सामने शुक्रवार की भोर में 4 बजे तेज रफ़्तार अल्टो कार की खड़ी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमे सवार पांच युवकों में दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये. जबकि ड्राइवर समेत तीन युवकों को मामूली चोटें आई. दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इलाज के दौरान दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया. कोतवाली क्षेत्र के नागपुर निवासी अनूप शर्मा 20 वर्ष पुत्र वीरेंद्र कुमार, धीरज चौरसिया 23 वर्ष पुत्र सुभाष चौरसिया, संड़ौली निवासी सत्य प्रकाश सिंह अपने साथियो संग अल्टो कार से नवरात्र में विन्ध्याचल माँ के यहां दर्शन करने जा रहे थे. सरदासपुर गोदाम के समीप ओभर टेक करते समय तेज रफ़्तार आल्टो कार खड़ी ट्रक में जा भिड़ी. जिसमे सवार अनूप शर्मा एवं धीरज चौरसिया गम्भीर रूप से घायल हो गये. ड्राइवर सत्यप्रकाश समेत दो अन्य को मामूली चोटे आयी. जबकि इलाज के दौरान अनूप शर्मा की मौत हो गयी. टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गये. अनूप के मृत्यु का समाचार लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
