सीयर ब्लॉक में आलोक सिंह ने ली ब्लॉक प्रमुख पद और गोपनीयता की शपथ

सीयर,बलिया. भोजपुरी फिल्मों के निर्देशन के बाद राजनीति में उतरे सीयर ब्लॉक के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह को सीयर ब्लॉक परिसर में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. एसडीएम सर्वेश यादव ने मंगलवार को सुबह 11.30 बजे ब्लॉक परिसर में आलोक सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.


ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ लेने के उपरान्त आलोक सिंह ने नव निर्वाचित बीडीसी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. मंच पर शपथ लेने से पूर्व ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने भगवान अवधूत के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चन भी किया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में आलोक सिंह के पिता धर्मजीत सिंह एवं माता शिवकुमारी देवी के अलावा अनूप सिंह ‘मन्टू सिंह‘, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव एडवोकेट,सपा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष इरफान, अंगद यादव,रामाश्रय यादव फाइटर,विजय यादव प्रधान प्रतिनिधि,विनय सिंह, दीपक सिंह, टिल्लू सिंह, आनंद यादव, रुद्रप्रताप यादव, प्रवीण सिंह (मन्टू सिंह), रवि सिंह ‘हैप्पी‘, दानिश, संजय यादव, आनन्द सिंह, जय सिंह, पंकज सिंह, अब्दुल रहमान, ध्रुव सिंह, रणधीर यादव, दीलिप सिंह, मो. जफर, अतुल यादव प्रधान प्रतिनिधि, राकेश कुमार पासी, सुशील कन्नौजिया, चन्दन ‘कार्तिक‘, संतोष यादव आदि मौजूद रहे.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE