बेल्थरारोड. जीवन में चाहे कोई कितने बड़े ओहदे पर ही क्यों ना पहुंच जाए लेकिन दोस्तों के बीच मिलने का मौका मिले तो गुजरा हुआ वक्त और सभी यादें एक बार ताजा हो जाती है। ऐसा ही तब देखने को मिला जब सीयर ब्लाक के नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख 50 वर्षीय आलोक सिंह को स्वागत कार्यक्रम में बचपन के मित्रों से मिलने का मौका मिला।
आलोक सिंह भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्री में डायरेक्टर के तौर पर कार्य करते रहे हैं। अब ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद उनके बचपन के दोस्त सुनील कुमार गुप्त की ओर से स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। रविवार की शाम को हुए कार्यक्रम में सभी की दोस्ती में बीती हर पल की यादें ताजा हो गईं।
बताते चलें कि आलोक सिंह ने सीयर से भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार अर्चना सिंह को मात देकर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीता है।
इस मौके पर मुख्य रुप से विनय सिंह, दीपक सिंह, दानिश भाई, संजय यादव पूर्व प्रधान, सफीर भाई, जावेद भाई, मनोज बर्नवाल, मनोज सर्राफ, सुबास गुप्ता, लालचन्द गुप्ता, लाल बहादुर जायसवाल ‘‘लल्लू‘‘, कृष्ण कुमार यादर्व उर्फ मुन्ना, प्रदीप गुप्ता, सुरेश चौरसिया, ताबीस भाई, ध्रुव सिंह, रणधीर यादव, दीलिप सिंह, आनन्द सिंह, मु0 जफर, अतुल यादव प्रधान प्रतिनिधि, व संतोष यादव आदि मौजूद रहे।
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)