बैरिया/मझौंवा (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवा गांव निवासी भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह ने जिलाधिकारी बलिया से लगायत प्रमुख सचिव को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि सदर तहसील के ग्राम सभा मझौंवा व गंगापुर में आवासीय पट्टे के आवंटन में जमकर अनियमितता की गई है. आलम यह है कि जिन व्यक्तियों का इन्दिरा आवास योजना के तहत पुनर्वास कराया जा चुका है, पुनः उन्ही व्यक्तियों को पट्टा प्रदान कर दिया गया. बाढ़ व कटान से बेघर लोगो शासन स्तर से जमीन क्रय कर बसाने की योजना थी. जिसके तहत क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो ने सूची बनाने में मानकों को दरकिनार कर खूब खेल खेला व एक ही परिवार में चार लोगो को आवासीय भूमि का पट्टा उपलब्ध करा दिया गया.
बिडम्बना यह है कि लोग मौके पर मौजूद अधिकारियो से अनियमितता की गुहार लगाते रहे, लेकिन नतीजा सिफर रहा.
विनोद कुमार सिंह ने अपने पत्र में कुछ लोगों का नाम भी बताया है, जिन्हें आवासीय भूमि के पट्टे से कुछ वर्ष पूर्व इन्दिरा आवास योजना के तहत आवास प्रदान किया गया है. इन्ही व्यक्तियों को पुनः किस मानक के तहत आवासीय पट्टा प्रदान किया गया. यह बात समझ से परे है. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अन्दर जांच की कार्रवाई नही हुई तो बाध्य होकर माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा.