इलाहाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की हड़ताल अब और तीखी होती जा रही है. कर्मचारियों ने अपनी मांगों को एक किनारे रखते हुए कुलपति डॉ. रतन लाल हांगलू को हटाने का अभियान छेड़ दिया है. नारा दिया है – ‘कुलपति भगाओ, विश्वविद्यालय बचाओ’. कर्मचारियों को छात्रसंघ का भी समर्थन मिल रहा है.
सोमवार को कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला निकाली और तय किया कि कुलपति को हटाने तक आंदोलन चलता रहेगा. हड़ताल का परिणाम जो भी हो शिक्षण से लेकर विश्वविद्यालय के सभी काम पिछले एक हफ्ते से प्रभावित हो रहे हैं. 16 मार्च से परीक्षाएं हैं, लेकिन हड़ताल के कारण परीक्षा सम्बन्धी कोई तैयारी नहीं हो पा रही है. उधर कुलपति ने कर्मचारियों से अपील किया है कि कर्मचारी विश्वविद्यालय और छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए हड़ताल समाप्त कर दें . वह सभी का हित चाहते हैं. हड़ताल समस्या का समाधान नहीं है. इसके लिए बातचीत का रास्ता खुला है.