मां वैष्णों देवी का दर्शन करने को एक और ट्रेन की सौगात
रिजर्वेशन शुरू, इलाहाबादियों को मिले 500 से ज्यादा बर्थ
10 जून से हफ्ते में दो दिन चलेगी ट्रेन
इलाहाबाद। इलाहाबाद से उधमपुर के लिए शुरू होने वाली सुपरफास्ट जम्मू एक्सप्रेस में रिजर्वेशन का काम प्रारम्भ हो गया है. इलाहाबाद के यात्रियों को रेलवे ने 500 से ज्यादा बर्थ दिए गए हैं. तत्काल कोटे में भी 289 बर्थ इलाहाबादियों को मिला है. इलाहाबाद से ये गाड़ी मंगलवार और शनिवार को चलेगी और उधमपुर से बुधवार और रविवार को.
इलाहाबाद से रवाना होने वाली गाड़ी का नम्बर 24155 और उधमपुर से चलने वाली गाड़ी का नम्बर 24156 होगा. इलाहाबाद से ये ट्रेन 2.45 बजे दोपहर चलेगी, दूसरे दिन जम्मू 11.50 पर और उधमपुर 1.30 बजे पहुंचेगी. उधमपुर से शाम 4.15 बजे चलकर दूसरे दिन 3 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी. इलाहाबाद से जम्मू के लिए सिर्फ एक ट्रेन मूरी एक्सप्रेस है, जो जम्मू पहुंचने में 29 घण्टे लेती है.
यह नई ट्रेन 21 घण्टा ही लेगी , यानि 8 घंटे की बचत. मूरी अमृतसर होकर जाती है, यह ट्रेन अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ,सहारनपुर, अम्बाला, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट होते हुए जम्मू पहुंचेगी. इस ट्रेन के चलने से मेरठ और सहारनपुर के लिए संगम और नौचन्दी एक्सप्रेस के बाद एक और ट्रेन मिल जायेगी. स्लीपर में इलाहाबाद से जम्मू का किराया 550 रुपया, एसी थर्ड का 1450 और एसी टू का 2090 रुपये के आसपास होगा. किराया और समय में जरूरत के मुताबिक बदलाव भी सम्भव है. इस ट्रेन के चलने से मां वैष्णों देवी का दर्शन करना इलाहाबाद के लोगों के लिए आसान हो जायेगा. पहले उन्हें सीधी ट्रेन पकड़ने के लिए कानपुर या लखनऊ जाना पड़ता था.