हमलावरों की गोली से तीनों घायल गम्भीर, वाराणसी रेफर

बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के सोनाडीह हाहानाला पुलिया के समीप सोमवार को सुबह लगभग 8 बजे मोटर साइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने अध्यापिका समेत तीन लोगो को गोली मारकर घायल कर दिया. घायलों को वहाँ मौजूद लोगों की मदद से सीएचसी सीयर पहुँचाया गया. जहाँ डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ रसड़ा, इंस्पेक्टर उभांव, चौकी इंचार्ज सीयर सीएचसी पहुँचे. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना से इलाके में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र पड़री गांव निवास मुरलीधर वर्मा 32 वर्ष अपनी अध्यापिका पत्नी प्रियंका 30 वर्ष को मऊ जिले के शिक्षा क्षेत्र फतहपुर मण्डाव के अहिरुपुर प्राथमिक विद्यालय पर छोड़ने जा रहे थे. वहीं सोनाडीह गांव निवासी अजित यादव 34 वर्ष भी मऊ जिले के तिघरा प्राथमिक विद्यालय पर कार्यरत अपनी पत्नी प्रीति देवी को बाइक से छोड़ने जा रहे थे. अभी दोनों लोग सोनाडीह हाहानाला पुलिया के समीप पहुँचे थे कि पहले से मारने के फ़िराक में बैठे बाइक सवार हमलावरों ने अजीत यादव को गोली मार दी. इसके बाद पीछे से अपनी पत्नी प्रियंका को लेकर जा रहे मुरलीधर वर्मा को गोली मार दी. जिससे प्रियंका और मुरलीधर दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए. गोली मारने के बाद बदमाश वहाँ से बाइक से भाग निकले. गोली की आवाज सुन कुछ दूरी पर खेत में कार्य कर रहे लोग पहुँच गये. लोगों की मदद से तीनों घायलों को आनन फानन में सीएचसी सीयर पहुँचाया गया.

मौके पर सीओ रसड़ा अवधेश चौधरी, इंस्पेक्टर उभांव राजेश कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज सीयर द्वारिका प्रसाद चौधरी, नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, पूर्व विधायक गोरख पासवान सीएचसी सीयर पहुँचे. नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने अपनी गाड़ी से मुरलीधर वर्मा व अन्य घायलों को वाराणसी भेजवाया. वहां लोगों में चर्चा थी कि 6 वर्ष पूर्व 12 मार्च 2012 को मुरलीधर वर्मा के भाई प्रेमचन्द वर्मा की बदमाशो ने बिल्थरारोड से दुकान बंद कर घर जाते समय गांव के समीप गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसका मुकदमा न्यायालय में लंबित है. इस घटना को पिछली घटना से जोड़ कर तथा दूसरे शिक्षिका पति पर पहले गफलत में गोली चलाने फिर दूसरे दम्पति पर हमला की बात कर रहे थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’