सारे शिकवे गिले भुला के मिले…

बिल्थरारोड(बलिया)। तीन दशक से एक दूसरे के घुर विरोधी रहे, चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त और डॉ0 शोभनाथ ने एक दूसरे के गीले शिकवे दूर कर शनिवार को आपस मे गले मिल गये. दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर बधाई दी.
इस मौके पर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने कहा कि हम दोनों लोग एक है. पार्टी भी एक ही है. भारतीय जनता पार्टी का भी नारा है कि सबका साथ और सबका विकास. मैं डॉ0 शोभनाथ का पार्टी व अपने तरफ से स्वागत करता हूं. मैं चाहता हूँ कि नगर के हर जनता का मुझे पूरा सहयोग मिले. जिससे नगर का चहुंमुखी विकास हो सके. वहीं डॉ0 शोभनाथ ने कहा कि हम लोगों का आपस मे कोई मतभेद नही है. हमारे पिता जी भी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी रहे है. मै चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त के हर जगह कदम से कदम मिलाने को तैयार रहूंगा. इस अवसर पर डॉ0 जगदीश जायसवाल , डॉ0 शम्भू, प्रमोद सिंह, प्रदीप गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रदुम्न सिंह, कमलेश, असलम अंसारी, जमील अंसारी, प्रशान्त कुमार जायसवाल , मृत्युंजय गुप्ता, विनोद जायसवाल, आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’