कन्टेनमेंट जोन के बाहर तीन अगस्त से सशर्त खुलेंगी सभी दुकानें

बलिया। लॉकडाउन की लंबी अवधि के बाद सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी व ईओ (नपा) की रिपोर्ट के आधार पर ठेला, खोमचा व पटरी दुकानदारों को आंशिक छूट देने का निर्णय जिलाधिकारी एसपी शाही ने लिया है. शहर की पांच सड़कों पर ही आज (30 जुलाई) से ठेला खोमचा वाले अपना व्यवसाय कर सकेंगे.

इसके अलावा शनिवार व रविवार की बन्दी के बाद सोमवार (3 अगस्त) से शहर में कंटेन्मेंट जोन के बाहर सभी दुकानें सशर्त खुल सकेंगी. बशर्ते सभी को मास्क व सोशल डिस्टेंस का ख्याल हर हाल में रखना होगा.

जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, कोतवाल व ईओ को निर्देश दिया है कि कंटेन्मेंट जोन का चिन्हांकन, बैरिकेडिंग व चेतावनी चिन्ह लगाकर नियमित अनाउंसमेन्ट की कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे. कंटेन्मेंट जोन में लगाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट को लागू प्रतिबन्ध का प्रभावी ढंग से अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं. कहा है कि नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए.

इन पांच जगहों पर लगेंगे ठेला खोमचा

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

डीएम ने बताया कि शहर के चंद्रशेखर पार्क से रामलीला मैदान, चंद्रशेखर पार्क से मालगोदाम रोड, चंद्रशेखर पार्क से नया चौक, चंद्रशेखर पार्क से बाबा बालेश्वर नाथ रोड तथा एससी कालेज के मैदान में ही ठेला खोमचा लगाए जा सकेंगे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE