रेवती (बलिया)। नगर में निकाय चुनाव शान्ति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. नगर में चुनाव के लिए 10 मतदान केन्द्र पर 25 बूथ बनाये गये हैं. नगर पंचायत में कुल 458 जवानों की तैनाती की गई है। जिसमें 20 दरोगा, 25 हेड कांस्टेबल, 82 होमगार्ड के अलावे सिपाही शामिल रहेंगे. अर्धसैनिक बलों के रूप में एक कंपनी सीआरपीएफ एवं एक प्लाटून पीएसी के जवान होंगे. सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम बैरिया राधेश्याम पाठक, जिला विकास अधिकारी शशी मौली मिश्रा जोनल मजिस्ट्रेट, सीओ बैरिया उमेश यादव सुपर जोनल पुलिस अधिकारी के अलावे दस सेक्टर मजिस्ट्रेट, उनके साथ एक एसआई, 4 कांस्टेबल, दो होमगार्ड शामिल रहेंगे. थानाध्यक्ष कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि हड़ियाकला मार्ग, दतहां मार्ग, कोलनाला बैरिया मार्ग, पचरूखा देवी- सहतवार मार्ग तथा बस स्टैंड आदि जगहों पर पांच बैरियर बनाया गया है, 5 पुलिस पिकेट की व्यवस्था की गई है. जिसमें 10 जवान शामिल रहेंगे. इसी क्रम मे गुदरी बाजार दतहां तिराहा, बीज गोदाम, सांईटोला, उपाध्याय मुहल्ला, राजा सिंह मुहल्ला मे एक एसआई , पांच पुलिस व 3 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है.