सारी तैयारी पूरी, नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन बुधवार से

बैरिया (बलिया)। स्थानीय तहसीदार न्यायालय में बुधवार को सुबह 10 बजे से बैरिया नव सृजित नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासद पद के लिए नामांकन फार्म दिया जाएगा. इसी दिन से 7 नवम्बर तक दिन के 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा भी किए जाएंगे. उक्त आशय की जानकारी देते हुए एसडी कन्नौजिया ने बताया कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. बताए नामांकन पत्रों की जांच 8 नवम्बर को 11 बजे से कार्य समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापसी 10 नवम्बर को दिन के 11 बजे से 3 बजे तक तथा प्रतीक आवंटन 11 नवम्बर को 11 बजे से तीन बजे तक होगा.

उधर क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार ने बताया की हमने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. बैरेकेटिग कर ली गई है. मिश्र के मठिया, बैरिया चम्पा सती मुहल्ला व बैरिया बाजार से तहसील की ओर आने वाले तीनों रास्तों पर बैरियर लगा दिया गया है. बताए शान्तिपूर्ण माहौल मे पूरी चुनावी प्रक्रिया पूरा करने के लिए 105 लोगों पर 107/16 की कार्यवाही की गई है तथा 5 लोगों पर 110 जी की कार्यवाही की गई है. नामांकन व पूरे चुनावी प्रक्रिया में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा. मतगणना का कार्य बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इण्टरमीडिएट कालेज मे होगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE