मथुरा महाविद्यालय में जांच में सभी नामांकन पत्र दुरुस्त मिले

​रसड़ा (बलिया)। स्थानीय मथुरा महाविद्यालय का छात्र संघ चुनाव  में काफी गहमा गहमी के बीच जांच के दौरान सभी पर्चे वैध घोषित कर दिये गये. पुस्तकालय मंत्री पद पर एक ही प्रत्याशी सहाबुदीनअंसारी द्वारा नामांकन किये जाने पर निर्विरोध निर्वाचन तय है. अध्यक्ष पद पर किये गये आपत्ति के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही. इस दौरान अफरा तफरी का माहौल कायम रहा. केवल दो दो प्रत्याशी रहने से  अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर सीधी लड़ाई है.

  चुनाव अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की अध्यक्ष पद के लिये प्रिन्स सिंह एवं शारदा भारती, उपाध्यक्ष पद पर अमरीश चौबे एवं उपेन्द्र कुमार, महामंत्री के लिये अजीत्त तिवारी, करन सिंह तथा आलोक कुशवाहा प्रत्याशी हैं. 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’