नरहीं, बलिया. खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 22 से 28 दिसंबर तक आयोजित अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइज मनी पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला आज खेला जाएगाभारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री ए नारायण स्वामी अपरान्ह एक बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे.
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता वीरेन्द्र सिंह मस्त करेंगे वहीं स्वागताध्यक्ष सूबे के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेन्द्र तिवारी रहेंगे. बुद्धवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला केरला युनाइटेड एवं तोपखाना क्लब हैदराबाद के मध्य खेला जाएगा.
वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 28 दिसम्बर को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले में भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर के उपस्थित रहने की सम्भावना है. प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि क्रमशः दो लाख, एक लाख व पच्चास हजार प्रदान की जाएगी.
मंगलवार को जिला खेल कार्यालय व स्थानीय खेल प्रेमियों ने प्रतियोगिता की तैय्यारियों को अन्तिम रूप दिया. थाना प्रभारी नरहीं प्रवीण कुमार सिंह ने खेल मैदान पर सुरक्षा, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के निमित्त आयोजकों संग गहन विचार विमर्श किया. इस दौरान क्रीडाधिकारी डाॅ अतुल सिन्हा, मुकेश सबरवाल, अजय प्रताप शाहू, नीरज राय, विनय राय, ग्राम प्रधान रामनारायण पासवान, सचिव शशिभूषण ठाकुर, सुभाष, मनोज राय, अजीत राय आदि उपस्थित रहे.
(नरहीं संवाददाता विश्वंभर प्रसाद गुप्त की रिपोर्ट)