सभी सरकारी सेवक आपकी सेवा के लिए हैं-अनिल कुमार

बलिया । सभी सरकारी कर्मचारी आपकी सेवा के लिये है. आपकी कोई भी समस्या हो आप बिना संकोच किये संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के पास जाकर समस्या के समाधान के बारे जानकारी देकर समाधान करा सकते है.

उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार ने कही. वे जिला जज गजेंद्र कुमार के निर्देश पर बांसडीह तहसील के मनियर इंटर कॉलेज पर वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के प्रति जागरूकता शिविर में प्राधिकार द्वारा आयोजित शिविर में बोल रहे थे.
श्री कुमार ने कहा परिवार बच्चों के प्राथमिक पाठशाला है. जहाँ बच्चों का लालन-पालन और भविष्य निर्माण की शिक्षा दी जाती है. 13 जुलाई को दीवानी न्यायालय के प्रांगण में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विधिवत जानकारी देते हुए कहा कि छोटे मुकदमे सुलह समझौते से निस्तारित होते है. राजस्व, बिजली, टेलीफोन आदि जो भी मामले हो उसे इसमें लगवाकर समाधान सकते हैं.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’