अकलू तुरैहा का धूमधाम से मनाया गया शहादत दिवस

Aklu Tureha's martyrdom day celebrated with pomp
अकलू तुरैहा का धूमधाम से मनाया गया शहादत दिवस
तुरहा समाज ने उनके आदर्शो पर चलने का लिया संकल्प

 

सहतवार, बलिया. तुरैहा समाज के महापुरुष एवं शहीद अकलू तुरैहा का शहादत दिवस धूमधाम से कृषि मंडी समिति, बलेउर, सहतवार में भारतीय तुरैहा चेतन महासभा बलिया के तत्वाधान में मनाया गया.

1942 में अकलू तुरहा जी को को बिहार मधुबनी थाना पर तिरंगा फहराते समय अंग्रेजों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस समय समाज के सभी लोगों ने अकालू तुरहा के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी, भारतीय चेतना महासभा के जिला अध्यक्ष दिनेश तुरैहा, भाजपा नेता रंजन सिंह, कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष विजय तुरहा, राजकुमार, पन्नालाल तुरैहा, रामप्रवेश ,भरत जी, डिग्री तूरहा, लक्ष्मणजी, अशोक तुरहा, राजकुमार तुरैहा, रेवती के अध्यक्ष सत्यदेव तुरैहा, मानसी तुरहा, अजीत तुरहा, कन्हैया प्रसाद ,जितेंद्र तुरहा, वीरेंद्र तुरहा, मुन्ना तूरहा, रामेश्वर तू, बबलू ,तुरहा, उपेंद्र तुरहा आदि बहुत सारे लोग उपस्थित रहे.

सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’