अखिलेश की गिरफ्तारी के बाद बलिया में भी प्रदर्शन, नारेबाजी, पुतला दहन

बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उन्नाव में गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही जनपद में सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. गुरुवार को कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक कर आक्रोश व्यक्त किए. प्रदर्शन करने के बाद पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह की अध्यक्षता में सभा हुई.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार के इस कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. कहा कि योगी सरकार के पास जेल कम पड़ जाएगी. सपा कार्यकर्ता प्रदेश के चप्पे-चप्पे पर आंदोलन करेंगे. लक्ष्मण गुप्त ने कहा कि योगी सरकार विरोधी पक्ष के दमन की नीति पर चल रही है जिसका जवाब हम समाजवादी देंगे. इस अवसर पर पूर्व मंत्री ब्यास जी गोंड, राजमंगल यादव, रामेश्वर पासवान, परवेज रोशन, महावीर चौधरी, दीवान सिंह, विजय शंकर यादव, ओमप्रकाश यादव, इरफान अहमद, मानवेंद्र सिंह, विजय शंकर, अतुल पांडेय, पल्लू जायसवाल आदि मौजूद थे. अध्यक्षता यशपाल सिंह व संचालन सुशील पांडेय कान्ह जी ने किया. 

रसड़ा प्रतिनिधि के मुताबिक प्यारे लाल चौराहा पर आक्रोशित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर में मासूम बच्चों की मौत एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ दुर्व्यवहार किए जाने पर गुरुवार की शाम योगी का प्रतीकात्मक पुतला फूंककर विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विधानसभा क्षेत्र इकाई अध्यक्ष विजय शंकर यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता गोरखपुर में मासूम बच्चों की मौत एवं प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर आक्रोश जताते हुए कहा कि सरकार तानाशाही रवैया बनाए हुए हैं. लोकतंत्र की हत्या कर रही है. सपा सड़क से लेकर सदन भाजपा के अलोकतांत्रिक रवैया का हर मोर्चे पर विरोध करेगी. इस मौके पर सपा वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर सिंह, पुरुषोत्तम यादव, लल्लन यादव, अभय सिंह रिंकू, विश्राम यादव, गुलजार अहमद, बंधु गोड़, अल्ताफ अंसारी, गोविंद गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सिकंदरपुर प्रतिनिधि के मुताबिक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने बस स्टेशन चौराहा पर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया. कार्यकर्ता रामजी यादव के नेतृत्व में जुलूस के रूप में बस स्टेशन चौराहा पर आए, जहां मुख्यमंत्री व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी के बीच अपने साथ लाए पुतले को आग के हवाले किया. इस मौके पर कन्हैया यादव, मनोज यादव, अनंत मिश्र, विश्राम यादव, चंद्रमा यादव, जितेश वर्मा, त्रिलोकी प्रधान, फैजी अंसारी, तारिक अजीज गोलू, राजा अंसारी, खुर्शीद आलम, वीर बहादुर वर्मा आदि शामिल थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE