बलिया। फेफना विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता कुबेरनाथ तिवारी एवं शिवनारायण यादव ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि अम्बिका चौधरी से हुई टेलिफोनिक वार्ता में उन्होनें कहा है कि अखिलेश यादव जी आज भी हमारे नेता है और कल भी रहेंगे, लेकिन मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता सहित पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक समाज के लाखों लोगों को राजनीति की मुख्य धारा से जोड़ने वाले और बहुतों को राजनीति में फर्श से अर्श पर पहुंचाने वाले मुलायम सिहं यादव जी का साथ इस संकट की घड़ी में मैं नहीं छोडूंगा. इसके लिए चाहे जो भी कुर्बानी देनी पड़े मैं और मेरे साथी देने के लिए तैयार हैं.
नेता द्वय ने अम्बिका चौधरी के इस साहसिक व ऐतिहासिक निर्णय के लिए उन्हें कोटिशः बधाई देते हुए फेफना विधान सभा के सभी समर्पित साथियों को अवगत कराया है कि आप जनता के दुःख दर्द में शरीक होते रहे. अम्बिका चौधरी फेफना विधान सभा क्षेत्र से मुलायम सिंह जी के आशीर्वाद से चुनाव लड़ेगे और जीतकर अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनायेंगे.