

रेवती (बलिया)। गुरुवार को क्षेत्र के पचरूखा स्थित संत विश्वनाथ दास उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय के प्रांगण में संत विश्वनाथ दास का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
जन्मोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री राम गोविंद चौधरी ने संत विश्वनाथ दास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. कहा कि संत जी अपने युवा अवस्था में ही आजादी की लडाई में कूद गए थे. उनका सामाजिक विकास का सपना था. उसे पूरा करने का बीड़ा सूबे के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उठाया है. संत जी के सपने के अनुरूप ही सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए.

इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहित उपस्थित लोगों ने संत विश्वनाथ दास के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. विद्यालय की छात्रा शीला तथा चंचल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया. सभा को पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी राजभर, दर्जा प्राप्त मंत्री व्यास जी गोंड, लक्ष्मण गुप्ता, हरेंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय “कनक”, राणा प्रताप सिंह, कान्ह जी पाण्डेय, रविंद्र सिंह, प्राचार्य साधना श्रीवास्तव, विश्राम सिंह यादव, उदय प्रताप सिंह, बिहारी पांडेय, त्रिभुवन पांडेय, अंजनी सिंह आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पं.रामकृष्ण तिवारी तथा संचालन राणा प्रताप यादव दाढी ने किया. उधर, पचरूखा देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में भी संत विश्वनाथ की जयंती मनाई गई. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बच्चा पाठक ने संत विश्वनाथ दास के कृतित्व पर प्रकाश डाला. अध्यक्षता राजेंद्र सिंह तथा संचालन मेजर धनंजय सिंह ने किया.