आखार की क्रिकेट टीम ने सिकंदरपुर की टीम को हराकर शिल्ड पर किया कब्जा

दुबहर, बलिया. क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती ब्यासी गांव में बीपीएल क्रिकेट क्लब के बैनर तले क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अखार की क्रिकेट टीम ने सिकंदरपुर की टीम को हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया।

क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच अखार और सिकंदरपुर के टीम के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर के खेल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अखार की टीम ने 83 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए सिकंदरपुर की टीम ने मात्र 77 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

 

अखार की टीम को विजयी घोषित किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि समाजसेवी अरविंद पांडे गोंनू एवं सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र पाल मुखिया ने संयुक्त रूप से दोनों टीमों के खिलाड़ियों में पुरस्कार का वितरण किया।

 

एम्पायर एवं उद्घोषक की भूमिका में लक्ष्मण यादव, मुनचुन सिंह, रामजी प्रसाद, मनोज रहे। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष धनजी यादव, प्रधान धर्मेंद्र यादव, प्रधान संजय यादव, प्रधान प्रतिनिधि लक्की सिंह, छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष राहुल मिश्र, टुनटुन यादव, पवन गुप्ता, अजीत यादव, दिनेश यादव, राकेश ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’