दुबहड़ (बलिया)। दुबहड़ थाना क्षेत्र में शिवपुर दियर नई बस्ती अखार में बृहस्पतिवार को देर शाम भूमि विवाद में दबंगों ने लाठी डंडे से पीट पीट कर एक बुजुर्ग को मार डाला. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है.
बताया जाता है कि शिवपुर दियर नई बस्ती अखार निवासी डॉ. दीनानाथ गुप्ता पिछले लगभग चालीस वर्षों से जमीन खरीद कर, उस पर घर बनवा कर रह रहे थे. गुरुवार की देर शाम डॉ. दीनानाथ के बेटे अपने घर के दरवाजे का निर्माण कार्य करवा रहे थे. इसी बीच कुछ लोग उनके दरवाजे पर पहुंचे और उसे अपनी जमीन बताकर दरवाजे का काम रोकने लगे. यहां तक कि वे मार-पीट करने लगे. इसी बीच अपने बेटों से झगड़े की बात सुनकर डॉ. दीनानाथ भी अपने घर पहुंच गए, तभी उन पर भी लाठी डंडे से हमला बोल दिया गया. लाठी-डंडे की चोट से वे लहूलुहान होकर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. इसी बीच घर की महिलाओं ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस के पहुँचने पर हमलावर फरार हो गए, जबकि डॉ. दीनानाथ का परिवार दुबहड़ थाने पहुंचा. दुबहड़ थानाध्यक्ष विनीत राय ने बुरी तरह घायल डॉ. दीनानाथ को तत्काल बलिया जिला अस्पताल पहुंचाया. वहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डॉ. दीनानाथ के दूसरे बेटे पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता की तहरीर पर दुबहड़ पुलिस ने बारह हत्यारोपियों पिंटु सिंह व सोनू सिंह पुत्रगण विश्वनाथ सिंह, सुरेश सिंह पुत्र कन्हैया सिंह, बालदेव गिरि पुत्र गलरू गिरि, आदित्य प्रताप सिंह व छोटू सिंह पुत्रगण निरंजन प्रताप सिंह, नीरज सिंह, दुर्गेश सिंह व साहिल सिंह पुत्रगण कृष्णा नन्द सिंह, बिट्टू सिंह व गोलू सिंह पुत्रगण सुरेश सिंह, मिथिलेश गिरि पुत्र बालदेव गिरि के खिलाफ अपराध संख्या – 259/17 के अन्तर्गत धारा 147, 148, 302, 452, 323, 383, 427 एवं 352 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर लिया गया है. इधर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
दुबहड़ थानाध्यक्ष विनीत राय ने बताया कि आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. अन्य आरोपी भी बहुत जल्दी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है. डॉ. दीनानाथ के तीन पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता एवं अशोक गुप्ता मुन्ना तथा दो विवाहित पुत्रियां हैं. हत्या के बाद से ही गाँव एवं क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.