सैदपुर में अक्षर फाउंडेशन ने 40 हैंडपंप वितरीत किए

विकास राय

गाजीपुर। जनपद के सैदपुर में अक्षर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीना पासी ने धार्मिक स्थलों मंदिर मस्जिद समेत 40 क्षेत्रवासियों को हैंडपंप वितरीत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सैदपुर विधायक सुभाष पासी का सपना था कि विधायक बनने के बाद हर व्यक्ति को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायेंगे. उसी को साकार करने की दिशा में अब तक हजारों हैंडपंप क्षेत्र में लगवाये जा चुके हैं. शुद्ध पेयजल इंसान के जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. आये दिन लोग अशुद्ध पेयजल पीने से बीमार पड़ते हैं और कइयों क़ो तो अपने जान से भी हाथ धोना पड़ता है.

समाजिक कार्यकर्ता और विधायक की पत्नी होने के कारण उनका दायित्व और बड़ा हो जाता है. लिहाजा संस्था हर जरूरत मंद को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही हैं. इसके अलावा संस्था ने नि:शुल्क ऐम्बुलेंस सेवा भी क्षेत्र वासियों को उपलब्ध कराया है. साथ ही महाराष्ट्र के मुंबई में दिवंगत होने वाले क्षेत्र वासियों के पार्थिव शरीर को भी हवाई मार्ग से उनके परिजनों तक पहुंचाने का कार्य किया है. संस्था भविष्य में भी विधायक सुभाष पासी के निर्देश पर लोगों की सेवा करती रहेगी. इस मौके पर विधायक पुत्र राहुल पासी, आशु दूबे, सोनू जायसवाल, श्यामसुंदर सोनकर, दिनेश चंद्र आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’