

बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के चार विद्यालयों में दूध वितरण का जायजा बुधवार को जिला समन्वयक अजीत पाठक ने लिया. प्रावि रासबिहारी नगर में डीसी एमडीएम ने यूनीफार्म वितरण के साथ ही बच्चों में दूध वितरित किया. प्रावि बादिलपुर व उप्रावि भरखोखा में एमडीएम का निरीक्षण किया. यहां से प्रावि धर्मपुरा पहुंचे, डीसी एमडीएम व एबीआरसी शशिकांत ओझा ने दूध वितरित किया. मौके पर संतोष कुमार, राजाराम, जितेन्द्र ओझा व मीनाक्षी मिश्रा आदि मौजूद रही.
इसे भी पढ़ें – श्रमजीवी विस्फोट में ओबैदुर्रहमान को भी फांसी की सजा
