

गड़वार, बलिया.गड़वार कस्बा निवासी शमीम अंसारी उर्फ भोला अंसारी को एआईएमआईएम पार्टी द्वारा फेफना विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया है.
पार्टी द्वारा टिकट मिलने के बाद बलिया जनपद में प्रथम आगमन पर शमीम अंसारी का फेफना विधानसभा के स्थानीय कस्बा के त्रिकालपुर तिराहा,गड़वार बाजार,बाराबान्ध,रतसर सहित विभिन्न गांवों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया.

(गड़वार संवाददाता ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)