बेल्थरारोड क्षेत्र के एआईएमआईएम पार्टी नेता का निधन, पार्टी ने जताया शोक

बलिया. सामाजिक कार्यकर्ता और एआईएमएआईएम पार्टी के बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र के नेता विष्णुकांत चौधरी का निधन हो गया है। उनकी मौत की वजह हृदय गति रुकना बताया गया है।

विष्णुकांत चौधरी एआईएमएआईएम पार्टी के जिला कार्यसमिति के सदस्य भी थे। वे दुबहर क्षेत्र के जनाड़ी गांव के रहने वाले थे. उनका निधन जनाड़ी स्थित उनके आवास पर ही हुआ.

वह वीके चौधरी के नाम से मशहूर थे, वे जनता पार्टी, लोक दल, जदयू के भी पदाधिकारी रहे. बाद में उन्हें लोक जनशक्ति पार्टी का प्रांतीय पदाधिकारी बना दिया गया. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति जैसे संगठनों में भी वह रहे।

एआईएमआईएम ने उनके निधन पर शोक जताया है और कहा है कि पार्टी ने एक अनुभवी नेता को खो दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’