बढ़ती ही जा रही है अतीक अहमद की मुश्किलें

इलाहाबाद। पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को हाईकोर्ट ने नैनी स्थित डीम्ड यूनिवर्सिटी शियाट्स प्रकरण में सुस्त विवेचना पर काफी नाराजगी जताई.

कोर्ट ने सरकार से पूछा कि जांच अधिकारी का तबादला क्यों किया गया ? मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले और यशवन्त वर्मा की पीठ ने पूछा कि यदि चुनाव आयोग ने हटाया है तो आदेश की प्रतिलिपि पेश करें. यह भी बताया जाय कि अतीक अहमद और अन्य अभियुक्तों पर हत्या मामले में सुनवाई पूरी क्यों नहीं हुई ? शस्त्र लेकर शियाट्स में घुसने वालों की तस्वीर होने के बाद भी गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई ? कोर्ट ने निर्वाचन आयोग के वकील से भी जाँच अधिकारी के तबादले की रिपोर्ट मांगी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’