छोटे और मध्यम किसानों को प्राथमिकता देने का दिए निर्देश
बलिया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने क्रय केंद्र सिकंदरपुर व बहेरी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कोई खास कमियां नहीं मिली. कृषि मंत्री ने दोनों क्रय केंद्र प्रभारियों को हिदायत देते हुए कहा कि किसानों को गेहूं बेचने में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. किसान अपना गेहूं लेकर क्रय केंद्र पर आ गया है, तो वह वापस नहीं जाए.इसका विशेष ख्याल रखें.
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि बिचौलिए से गेहूं ना खरीदा जाए. किसानों के खाते में समय से पैसा चला जाए.
बहेरी में यूपी एग्रो के क्रय केंद्र पर उन्होंने खाली बोरी व सिलाई की हुई बोरियों का वजन कराया. कृषि मंत्री ने कहा कि गेहूं खरीद में छोटे और मध्यम किसानों को प्राथमिकता दी जाए. चेताया कि बिचौलिए किसी भी दशा में नहीं रहना चाहिए.
सिकंदरपुर में मार्केटिंग विभाग के गेहूं क्रय केंद्र पर अभिलेखों की चेकिंग की एवं सुविधाओं का जायजा लिया. डिप्टी आरएमओ नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा 16 क्रय केंद्र अधिक बनाए गए हैं. पिछले साल 72 केन्द्र थे. इस बार 88 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. जनपद में पिछले साल की अपेक्षा इस समय तक 10 गुना ज्यादा खरीद हो चुकी है. कुल मिलाकर दस हजार मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है. किसानों को समय से भुगतान किया जा रहा है.