
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने झटका देते हुए लोक सेवा आयोग की कृषि तकनीक सहायकों की 6628 पदों की भर्ती को रद कर दिया है.
आरोप था कि परीक्षा के दौरान मनमाने तरीके से आवंटन बदला गया है. जस्टिस बीके शुक्ला और एमसी त्रिपाठी की बेंच ने माना कि आरक्षण नियम का पालन सही तरीके से नहीं हुआ है. कोर्ट ने परीक्षा नहीं, परिणाम को रद किया है. साक्षात्कार दोबारा करवानी होगी. कोर्ट ने चार महीने में परिणाम देने को कहा है.