बालक दास मठ में कृषि मेला व गोष्ठी सम्पन्न

बैरिया (बलिया)। बाबा बालक दास मठ  परिसर में जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस के निर्देश में बुधवार को कृषि मेला व गोष्ठी का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें – सोहावं में कृषि निवेश मेले का हुआ आयोजन

मेले में विभिन्न संस्थानो व सरकारी संस्थान ने स्टॉल लगाकर नवीन तकनीकी बीज, उर्वरक,  कृषि रक्षा रसायन  प्रदर्शित किया. वहीं गोष्ठी में कृषि विज्ञानं के वैज्ञानिकों, अधिकारियों द्वारा कृषि तकनीक की जानकारी दी गयी. विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में कृषि रक्षा अधिकारी संजेश श्रीवास्तव द्वारा बताया गया. इस अवसर पर सुशील यादव, रामधनी,  कुबेर राम, राम नरेश आदि किसान उपस्थित रहे. वहीं लोगों का कहना था कि इस मेले व गोष्ठी के लिए किसानों को पहले सूचना देकर यह कार्यक्रम होता तो अधिक से अधिक लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकते थे. कार्यक्रम का सञ्चालन दिनेश वर्मा ने किया.

इसे भी पढ़ें – किसानों को दिए गये जैविक खेती करने के टिप्स

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’