सिकंदरपुर (बलिया)। नगर के मोहल्ला डोमनपुरा में रविवार की रात में आग लग जाने से दो झोपड़ियों सहित उनमें पड़े हजारों रुपए का सामान जल कर नष्ट हो गए. इसी क्रम में माल्दा चट्टी पर स्थित कपड़ा व किराना के गोदाम में सोमवार को देर शाम आग लगने से लाखों रुपए का सामान जल कर नष्ट हो गए.
नगर के मोहल्ला डोमनपुरा में आग लगने का कारण अज्ञात है. बताया जाता है कि रात में करीबी 11:00 बजे रामाशंकर गोंड की झोपड़ी से अचानक आग की लपटें व धुआ उठने लगा. आग की तपिश से पास पड़ोस के लोगों की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. उनकी शोर पर जब तक अन्य लोग मौके पर पहुंचे तब तक आग बगल की झोपड़ी तक फैल गया. दोनों झोपड़ियां और उनमें पड़े सामान धू धू कर जलने लगा. इस दौरान मौके पर जुटे लोगों ने अथक प्रयास कर आग पर किसी प्रकार काबू पाया, तब तक दोनों झोपड़ियों सहित उन में पड़े चौकी बिस्तर लकड़ी आदि जल कर राख हो गए.
इसी क्रम में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के माल्दा चट्टी पर स्थित कपड़ा व किराना के गोदाम में सोमवार को देर शाम आग लगने से लाखों रुपए का सामान जल कर नष्ट हो गया. आग लगने का कारण अज्ञात है. माल्दा निवासी शिवजी प्रसाद दीनानाथ प्रसाद कपड़ा व किराना का थोक व्यवसाय करते हैं, दुकान के साथ ही उनका गोदाम भी है. शाम को 6:00 बजे उनके गोदाम से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया. धुंआ देख पास पड़ोस के दुकानदारों ने इसकी सूचना तत्काल शिवजी प्रसाद को दिया.
सूचना पर मौके पर पहुंचे शिवजी ने जब गोदाम का ताला खोला तो अंदर धुआ देख घबरा गए. अंदर पड़े कपड़ा व किराना के सामान धू धू कर जल रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों ने आग को काबू में करने का प्रयास शुरू कर दिया. करीब एक घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर किसी प्रकार काबू पाया जा सका. तब तक अंदर रखे लाखों रुपए के कपड़े और किराना के सामान जल कर राख हो गए.