पुरानी पेंशन नीति बहाली की मांग को लेकर आन्दोलन तेज, 3 अगस्त को बैठक बलिया में

बनेगी आक्रामक रणनीति

बलिया। 2004 से पहले वाली पुरानी पेंशन नीति को फिर से बहाल कराने के लिए शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी एक हो गए हैं. उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ‘कान्ह जी’ ने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग के लिए कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच का गठन किया गया है. जिसकी बैठक 3 अगस्त को बलिया राजकीय इंटर कालेज में दो बजे दिन में बुलाई गई है. कान्हजी ने सभी शिक्षकों व कर्मचारियों से बैठक में भाग लेने की अपील की है. ताकि 9 अगस्त को जनपद स्तर पर होने वाले विशाल धरना-प्रदर्शन को सफल बनाया जा सके.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE