बलिया। विद्युत मजदूर पंचायत उप्र जनपद कमेटी बलिया के बैनर तले 12 सूत्रीय मांग पत्र जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय ने 28 मार्च को द्विपक्षीय वार्ता में निस्तारण किया था. प्राइवेट निविदा कर्मचारियों, कम्प्यूटर आपरेटरों, बिलिंग सेंटर पर कार्यरत कर्मचारियों का पिछले पांच महीने से और 10 महीने से वेतन का भुगतान को लेकर कार्यवाही करते हुए आठ अप्रैल के पहले कर दिया जायेगा, ऐसा आश्वासन दिया था. भुगतान न किये जाने के स्थिति में कार्यदायी पर कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दिया जायेगा और संगठन को सूचित किया जायेगा, ऐसा भी कहा था.
इस मौके पर संतोष कुमार सिंह, गजेन्द्र सिंह, रघुवीर कुमार, परशुराम गुप्ता, प्रेमशंकर पाण्डेय, परशुराम वर्मा, विक्रमा प्रसाद, केके पाण्डेय, शिवप्रीत सिंह, मदन जी, रविन्द्र यादव, राजी सिंह, मुन्ना राम, बबलू, बेचू, अजीत, आशीष, पवन सिंह, गुड्डू राय, सुनील कुमार सिंह, राजाराम यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता संतोष कुमार व संचालन संजीव कुमार ने किया.