
बैरिया,बलिया. मतगणना एजेंट को 3 दिन के अंदर का कोरोना नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना है, जो यह रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करेंगे उन्हें मतगणना में जाने के लिए पास नहीं दिया जाएगा. ऐसा आदेश जारी होने के बाद बुधवार को क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा पर कोरोना कराने आने वालों की भीड़ लग गई. लोगों की आरटीपीसीआर जांच हो रही है. बुधवार को दोपहर 12 बजे तक तीनों स्वास्थ्य केंद्रों पर लगभग 450 लोगों का सैंपल लिया गया. जांच के लिए सैंपल लेने का कार्य शाम तक चला.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय से यह सूचना जारी हुई कि जिन लोगों को पंचायत चुनाव के मतगणना में एजेंट बनना है उन लोगों का 3 दिन के अंदर का कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है. जिसका नेगेटिव प्रमाण मौजूद नहीं होगा उन्हें एजेंट नहीं बनाया जाएगा तथा मतगणना सेंटर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
सूचना के बाद जिला पंचायत सदस्य पद से लेकर ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों में कोरोना जांच कराने की जल्दी मच गई.
आज कोरोना जांच के बाबत पूछे जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के अधीक्षक ने बताया की दोपहर 12:00 बजे तक हमारे यहां 93 लोगों का कोरोना आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा के एमओआईसी डॉक्टर प्रेम प्रकाश ने बताया कि दोपहर 12:00 बजे तक हमारे यहां 183 लोगों का सैंपल लिया गया जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा के एमओआईसी डॉक्टर देव नीति सिंह ने बताया कि हमारे यहां 12:00 बजे तक 164 लोगों का सैंपल लिया गया है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
तीनों चिकित्सकों ने अपने अपने यहां शाम तक सैंपल कलेक्ट करने की बात बताई. इस प्रकार दोपहर तक बैरिया क्षेत्र में लगभग 450 लोगों ने कोरोना जांच के लिए अपना-अपना सैंपल दिया है.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)