रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के नागपुर स्थित ईंट भट्ठे पर कोयला तोड़ते समय बृहस्पतिवार की सुबह एक वृद्ध को सर्प ने डंस लिया. सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया, जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. नागपुर निवासी शिवशंकर उर्फ़ दारा सिंह (60) ईंट भट्ठे पर सुबह 9 बजे कोयला तोड़ रहा था. इसी दौरान सांप ने डंस लिया.