बलिया। नगर के वाहन स्टैंड हटाने के क्रम में मालगोदाम रोड से बसों को हटाए जाने से पर बस मालिकों ने जिलाधकारी को एक पत्रक सौंप कर अपना पक्ष रखा है. सभी ने पुन: पुराने स्थान पर ही बस स्टैंड स्थापित करने की मांग की है. सभी ने संयुक्त रुप से यह कहा है कि जाम लगाने में बड़ी भूमिका दुकानदारों की है, जो अतिक्रमण कर सड़क को जाम कर देते हैं. लेकिन इसके लिए सजा बस मालिकों को दी गई है. बस मालिकों ने कहा है कि चित्तू पांडेय चौराहा से कदमतर चौराहा व एलआइसी रोड पर पटरी दुकानदार व मकान मालिकों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. मालगोदाम रोड पर विगत 20 वर्षों से बस स्टैंड है. जिसे वहां से हटाया जाना उचित नहीं है. इससे यात्रियों को भी कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. गांव के बहुत से लोग बड़े-बड़े सामानों की बलिया से खरीदारी कर बसों के माध्यम से घर ले जाते हैं. ऐसे में उन्हें अब डबल किराया देना पड़ रहा है. सभी ने डीएम से मांग की है कि वे पूर्व के स्थान का अवलोकन कर पुन: सभी बसों को पुराने स्थानों पर ही चलाने की अनुमति प्रदान करें. पत्रक देने वाले बस मालिकों में पशुपति द्विवेदी, बरकेश्वर मिश्र, रामकुमार सिंह, रामजी सिंह, कामेश्वर सिंह, पप्पू सिंह, अनिल कुमार सिंह आदि रहे.