अफजाल अंसारी बोले, अखिलेश-राहुल की जोड़ी लल्लू और पप्पू की

इलाहाबाद। हाल ही में बसपा में शामिल हुए मुख़्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने मंगलवार को अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर चुटकी ली. कहा कि अखिलेश और राहुल की जोड़ी किसी लल्लू और पप्पू से कम नहीं है. अखिलेश नौसिखिया मुख्यमंत्री हैं और कांग्रेस की हालत ये है कि उसे सपा के कंधों पर बैठना पड़ रहा है.

इलाहाबाद शहर दक्षिणी के बसपा प्रत्याशी हाजी मसूद के प्रचार में आए अफजाल अंसारी ने कहा कि अखिलेश दोहरी मानसिकता के व्यक्ति हैं. दंगा करने वाला जेल में मरता है तो उसे 25 लाख रुपये मिलते हैं और देश की रक्षा करने में शहीद हुए सैनिक को 10 लाख. इस चुनाव में सपा एक-एक वोट को तरस जायेगी. कांग्रेस का भी यही हाल होगा. अखिलेश तो वो व्यक्ति हैं, जिन्होंने सत्ता पर कब्जा करके पिता को ही वनवास दे दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’