

संतोष शर्मा
सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के तेंदुआं में एक और लाश मिली है. तीन दिनों के अंतराल में इस इलाके में यह दूसरी लाश बरामद की गई है. अभी पहली की शिनाख्त भी नहीं हुई कि दूसरी लाश क्षेत्र में मिलने से लोगों में दहशत है. पुलिसिया कार्यप्रणाली पर उठ रहे हैं सवाल. महिला की उम्र 50 के आसपास बताई जा रही है. एसओ अशोक कुमार यादव के अनुसार लाश को लगभग एक हफ्ते पुरानी लग रही है. लाश से कुछ दूरी.पर कीचड़ सना एक लाल शाल और साड़ी मिली है. एसपी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी. अब तो 72 घेंट बाद पोस्टमार्टम होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आऩे के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.
थाना क्षेत्र के दो गांवों के सरेह में तीन दिनों के अंतराल पर दो अज्ञात महिलाओं की लाश मिलना नागरिकों व पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है. लोग दोनों के बीच कोई कनेक्शन तलाश करने लगे हैं. उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि सिर्फ तीन दिन के अंदर करीब 200 मीटर की दूरी पर दोनों महिलाओं का शव मिलने का कारण क्या हो सकता है. शवों की स्थिति से यह स्पष्ट हो रहा है कि महिलाओं की हत्या अन्यत्र करके लाशों को इन सुनसान स्थानों पर लाकर फेंका गया है. दोनों में अंतर यह है कि तीन दिन पूर्व मिली लाश को संपर्क मार्ग से मात्र 20 फीट की दूरी पर धान के खेत के बीचो-बीच फेंका गया था.

खेत मालिक कंपाईन मशीन से जब अपने धान के खेत को कटवा रहा था तो अचानक सामने लाश आ गई थी, जिसको देखकर खेत मालिक सहित सभी अचंभित रह गए थे. जबकि शनिवार को दूसरी लाश मार्ग से करीब एक फर्लांग की दूरी पर पगडंडी पर मिली. यही नहीं पहली महिला के शव पर पूरे कपड़ों के साथ तीन जेवर भी थे, जबकि इस महिला के कपड़े साड़ी व साल शव से करीब 50 मीटर दूर कटे धान के खेत में कोने पर मिले हैं. वहां की स्थिति बता रही है कि यहां से लाश को घसीट कर मौके से ले जाया गया है. चूंकि शनिवार को मिली लाश सड़ गई थी. इससे उसकी उम्र का अंदाजा भी लगाना मुश्किल है. वैसे उन महिलाओं की हत्या कैसे हुई, इसका पता तो पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा. मौके पर मौजूद सिकंदरपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव के अनुसार अज्ञात के शव का पोस्टमार्टम 72 घंटे के बाद ही हो सकता है. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आखिर इनकी मौत कैसे हुई है.