स्वाति की शानदार जीत के बाद दयाशंकर सिंह की भाजपा में वापसी तय मानी जा रही

लखनऊ। कहते हैं हर कामयाब पुरुष के पीछे एक महिला होती है. यह सच साबित करने तनिक भी गलती नहीं कर रही है स्वाति सिंह. लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा सीट से उनकी जीत ने भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह की घर वापसी का रास्ता साफ कर दिया है. लखनऊ में उनका निष्कासन रद्द किए जाने की चर्चा है.

मालूम हो कि बसपा सप्रीमो मायावती पर टिप्पणी किए जाने के चलते उन्हें भाजपा से निकाला गया था. मायावती से लोहा लेने के चलते सुर्खियों में आई उनकी पत्नी स्वाति सिंह. लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और पिछले साल भारतीय जनता पार्टी की महिला शाखा की अध्यक्ष नियुक्त की गईं स्वाति सिंह ने सरोजनी नगर विधानसभा सीट से 34,047 वोट से जीत दर्ज की है. इस सीट पर स्वाति सिंह का मुकाबला मुलायम सिंह के भतीजे अनुराग यादव से था. अनुराग यादव को  74,129 वोट मिले. वहीं, स्वाति सिंह को कुल 1,08,176 वोट मिले. इतनी बड़ी जीत के बाद स्वाति सिंह ने राजधानी के आशियाना क्षेत्र के जग्दम्बेश्वर शिव मंदिर में माथा टेका.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’

One Reply to “स्वाति की शानदार जीत के बाद दयाशंकर सिंह की भाजपा में वापसी तय मानी जा रही”

Comments are closed.