पांच चक्र की वार्ता के बाद एसडीएम के लिखित आश्वासन पर माने अनशनकारी

बैरिया(बलिया)। तहसील परिसर में कर्मचारियों के चल रहे आन्दोलन से खफा अनशन पर बैठे विभिन्न संगठनों के लोगों की एसडीएम से पांचवे चक्र की हुई वार्ता के बाद अनशनकारी अनशन समाप्त करने पर राजी हुए.

उपजिलाधिकारी अनिल चतुर्वेदी ने अनशनकारियों को लिखित दिया कि वायरल वीडियो के लेखपाल व कानूनगो को निलम्बित कर दिया गया है. सिटिजन चार्टर लागू है, उसका विवरण सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया जा रहा है. कर्मचारियों के हड़ताल अवधि का वेतन काटने व विधिक कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जा रहा है.

इसमें एक पखवारा के अन्दर कृत कार्यवाही से अवगत करा दिया जाएगा. एसडीएम ने अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया.

अनशन समाप्त करते हुए अनशनकारियों ने कहा कि हम कर्मचारियों के उत्पीड़न पर भी उनके साथ हर कदम पर खड़े होंगे, लेकिन वह लोग अकारण आम जनता को परेशानी में डालें यह भी बर्दाश्त नही करेगे. आए मिलजुल कर जनसामान्य का काम निपटाएं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’