डीजे मालिक की मौत के बाद लीलकर कांड ने तूल पकड़ा

बलिया लाइव संवाददाता

सिकन्दरपुर (बलिया)। लीलकर गांव में पांच दिन पहले डीजे पार्टी के कलाकारों के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट पंजीकृत किया है. रिपोर्ट दूल्हे के पिता रामसनेही की तहरीर पर दर्ज हुआ है. शनिवार को लीलकर दलित बस्ती निवासी जगदीश राम के यहां नगरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के रामसनेही के पुत्र की बारात आई थी, रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दलित बस्ती के दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी. इसके बाद स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से विवाद थम गया.

पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए

सुबह जब डीजे पार्टी के कलाकार गांव से जाने लगे तो रात में विवाद करने वाले पक्ष के  डेढ़ दर्जन युवक  उन्हें घेर कर उनकी पिटाई करने लगे. युवकों की पिटाई से बचने के लिए कलाकार अपने साथ लाए पिकअप में बैठकर भागने लगे. उसी दौरान पिकअप सिकंदरपुर मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान के समीप अचानक पलट गया. नतीजतन उस पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में चालक सुरेंद्र को इलाज के लिए वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया. थानाध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’