सहतवार ( बलिया)। क्षेत्र के बिनहाँ गांव में रविवार की रात मृत बकरी के पेट से मानव शिशु से मिलता जुलता का एक अजीबो-गरीब आकृति वाला अर्द्धविकसित जीव निकला, जो लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना रहा.
बताया जाता कि बिनहां निवासी गौरीशंकर राम की बकरी रविवार की सायं मर गई. मृत बकरी को भोपतपुर निवासी हरिशंकर राम चमड़ा निकालने के लिए लेकर चला गया. रात के समय हरिशंकर बकरी का चमड़ा निकाल रहा था. इसी दौरान बकरी के पेट से एक अद्भुत बच्चा, जिसकी आकृति मानव शिशु से मिलती-जुलती थी. पहले तो लोग उसे देखकर डर गए. इसकी सूचना मिलने पर रात में ही अद्भुत जीव को देखने के लिए गांव के लोग जुट गए. देर रात को उसे हरिशंकर टोकरी से ढक कर रख दिया, लेकिन सोमवार को हरिराम व उसके परिवार को आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि सुबह जब टोकरी उठा कर देखा गया तो जीव वह गायब था.