
दुबहर, बलिया. क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती ब्यासी ढाले पर रविवार के दिन मुक्ता डेंटल केयर एवं लेबोरेटरी के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहां 280 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण कर उनमें दवाओं का वितरण किया गया.
इसके अलावा बी पी, शुगर आदि का जांच भी किया गया . स्वास्थ शिविर में डॉ आलोक वर्मा, डॉ मुकेश वर्मा, प्रदीप कुमार, धीरज पिंकी, धर्मवीर, मुकेश वर्मा, अमिताभ शंकर श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित थे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट