आखिर बंटा सिलिंडर, उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस

बैरिया (बलिया)। चार दिन से रसोई गैस के लिए गोदाम का चक्कर लगा रहे लोगों की परेशानी बुधवार को खत्म हुई. कल के आन्दोलन व अगले दिन मिलने के आश्वासन पर मंगलवार को लोग यह सोच कर वापस लौटे थे कि अगर आज नहीं मिला तो फिर आन्दोलन ही करना पड़ेगा, लेकिन प्रबन्धन पहले से आश्वस्त था कि रास्ते मे फंसे सिलिन्डरों से लदे ट्रक तब तक पहुंच जाएगा.

बुधवार को उपभोक्ताओ में 1200 सिलिन्डरों का वितरण किया गया. सिलिन्डर प्राप्त कर उपभोक्ता भी राहत महसूस किए. संचालक पीआर सिंह ने बताया कि 26 हजार से अधिक कनेक्शनधारी है. दुर्गा पूजा के चलते कुछ गाड़ियां समय से नहीं पहुंची और फिर सोम /मंगल के भोर तक आने वाले ट्रक रास्ते मे ही फंस गए थे. समस्या तो आनी ही थी. कर्मचारियो को निर्देश दिया गया है कि दो बजे व तीन बजे उपभोक्ताओं को लाइन न लगाने दें. वितरण जब भी होगा कम्प्लीट होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’