

रसड़ा (बलिया)। अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं से वार्ता के बाद बुधवार को अधिवक्ताओ ने अपना प्रस्तावित हड़ताल समाप्त कर दिया. सभागार में उपजिलाधिकारी बाबूराम, तहसीलदार शिवधर चौरसिया, तहसीलदार न्यायिक मुकेश कुमार सिंह के साथ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष द्वारिका सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में अधिवक्ताओं ने अपने मान सम्मान का मुद्दा जोर-शोर से उठाया. जिस पर अधिकारियोंं द्वारा आश्वासन दिया गया कि किसी भी अधिवक्ता के मान सम्मान में किसी प्रकार की आंच नहीं आने दिया जायेगा. सहमत होकर अधिवक्ताओ ने अपना प्रस्तावित हड़ताल वापस लेते हुये बृहस्पतिवार से कार्य मे सहयोग देने का आश्वासन दिया. विदित हो की अधिवक्ता 21 अगस्त से अधिकारियो पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए से हड़ताल पर चले गए थे. इस बैठक में श्याम बिहारी सिंह, गोरख तिवारी, भुवनेश्वर पाण्डेय, शिव प्रकाश तिवारी, सुनील कुमार चौरसिया, प्रमोद सिंह, शशिकांत तिवारी, देवेंद्र सिंह, कौशल कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.
