
अधिवक्ताओं ने प्रमुख सचिव व डीजीपी का शव यात्रा निकल किया विरोध
बलिया. हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज व फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में मंगलवार को बार कॉउंसिल आफ यूपी के आह्वान पर बलिया के क्रिमिनल व सिविल बार के वकीलों ने सिविल कोर्ट परिसर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक पुतला दहन किया. अधिवक्ताओं ने मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक का प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालते हुए शवदाह भी किया.
विरोध के कर अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की. कहा कि योगी सरकार के अफसर वर्तमान सरकार में बेलगाम हो चुके हैं. आलम यह है कि वकीलों का उत्पीड़न पुरे प्रदेश में चल रहा है. हापुड़ प्रकरण में योगी सरकार के अफसरों के इशारे पर फर्जी मुकदमा लादा गया है.
अधिवक्ताओं का उत्पीड़न पूरे प्रदेश में हो रहा है. हापुड़ प्रकरण में अफसरों के इशारे पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है. उसे वापस लिया जाए. साथ ही प्रकरण में दोषी पुलिस अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर जो मामले दर्ज किए हैं, उन्हें सस्पेंड किया जाए. सरकार तत्काल एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित करे, लागू करे. घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा मिले.
इस मौके पर सिविल बार के अध्यक्ष देवेंद्र दुबे, क्रिमिनल बार के प्रभारी अध्यक्ष/ वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवकुमार तिवारी, महासचिव अनिल कुमार मिश्र, कुबेर नाथ पाण्डेय, सिद्धनाथ राय, अभिषेक मिश्र, प्रदीप गुप्ता, विवेकानंद पाण्डेय, रणजीत सिंह, नवीन सिंह, अनिल सिंह, रोहित चौबे, राजबहादुर सिंह, अशोक वर्मा, श्री शंकर राम फौजदार, सत्यप्रकाश यादव, उमाशंकर तिवारी, ओंकार सिंह, सूरज तिवारी आदि मौजूद रहे
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट