अधिवक्ताओं ने बैठक कर आर-पार की लड़ाई का किया ऐलान

बैरिया(बलिया)। बैरिया तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रुद्रदेव कुंवर की अध्यक्षता में शनिवार अधिवक्ताओं की आपात बैठक हुई. जिसमें बैरिया एसडीएम विपिन कुमार जैन व तहसीलदार रामनारायण वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित किया गया. अधिकारियों के विरुद्ध आर-पार की लड़ाई लड़ने की घोषणा करते हुए कहा है कि अगर इन दोनों अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर जिलाधिकारी इन्हें बैरिया से तुरंत नहीं हटाते हैं तो व्यापक स्तर पर हड़ताल, धरना -प्रदर्शन, अनशन किया जाएगा. पूरे जनपद की न्यायिक प्रक्रिया ठप कर दी जाएगी.
बैठक में पारित प्रस्ताव में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार न्यायालय में कार्यरत नाजायज मुहरिरों को तत्काल हटाने, दोनों अधिकारियों का निवास जिला मुख्यालय के बदले यहां करने, उपजिलाधिकारी द्वारा कोई भी आदेश विधि सम्मत नहीं किए जाने, तहसीलदार द्वारा तारीख पेशी से पहले पत्रावलियों में आदेश पारित करने सहित कई आरोप जड़े गए. एसडीएम व तहसीलदार के खिलाफ कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के निर्देशन में सोमवार को तहसील मुख्यालय बैरिया पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं कई विरोधात्मक कार्यक्रम चलाए जाएंगे. अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर निर्वाचन आयोग इस प्रकरण को गंभीरता से नहीं लेता है तो जनपद भर के अधिवक्ता चुनाव का बहिष्कार करेंगे. साथ ही बिना अधिवक्ताओं के उपस्थिति में पारित आदेशों को तुरंत वापस लेने सहित अन्य कई मांग जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया है.
उक्त बैठक का संचालन महामंत्री बसंत पांडेय ने किया जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता शिवजी सिंह, देवेंद्र मिश्र, कृष्णानंद सिंह, श्याम बिहारी उपाध्याय, गौरीशंकर पांडेय, रमेश सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अजीत सिंह, मिथिलेश पांडेय, रमाशंकर मिश्र, भृगुनाथ प्रसाद, रामलाल सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’